आगरा में 24 घंटे के बाद शुक्रवार शाम को कोरोना वायरस के 13 मरीज और मिले हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 348 हो गई है। सभी नए मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्रों से हैं। इससे पहले बृहस्तपतिवार की सुबह आठ मरीज मिले थे। अप्रैल में लगातार 24वें दिन कोरोना मरीज मिले हैं।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि अब आगरा में संक्रमितों की संख्या 348 हो गई है। शुक्रवार को आए मामलों में एक सिनर्जी हॉस्पिटल के पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ। जबकि चार अन्य में लक्षण के आधार पर वायरस की पुष्टि हुई हैं। बाकी लोग संक्रमितों के संपर्क से संक्रमित हुए हैं।
इससे पहले बृहस्तपिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर मुकेश वत्स ने कहा कि आगरा में संक्रमण अब घनी बस्तियों में भी पहुंच गया है। यह चिंता की बात है। तीसरे चरण (सामुदायिक संक्रमण) का खतरा पैदा हो गया है। नए इलाकों में संक्रमण पुराने संक्रमितों के संपर्क से जा रहा है।
सीएमओ ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। स्थिति नियंत्रण में हैं, क्योंकि मरीजों के संपर्क का पता है। लोगों को चाहिए कि वे घरों में ही रहें और सतर्क रहें। आसपास नजर रखें, संक्रमित क्षेत्र की तरफ जरूरी काम से भी न जाएं। घर में कोई सामान लाए हैं, जो उसे सैनिटाइज कर