रमजान उल मुबारक के चांद की तस्दीक शुक्रवार शाम को शहर मुफ्ती मजदुल खुबैब रूमी ने की। शाही जामा मस्जिद पर इत्तिला दी गई तो रमजान के चांद को देखने के लिए लोग छतों पर पहुंचे। चांद दिखते ही मुस्लिम इलाकों में दुआएं की गईं। पहला रोजा शनिवार को होगा। मुकद्दस रमजान के शुरू होते ही लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दीं।
लॉकडाउन के कारण हिलाल कमेटी की बैठक में शहर मुफ्ती ने चांद देखकर इसकी तस्दीक की। शाही जामा मस्जिद से चांद दिखने का एलान किया गया। इस्लामिया लोकल एजेंसी के असलम कुरैशी ने कहा कि शहर मुफ्ती ने कहा है कि पहला रोजा शनिवार से होगा।
हिलाल कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा कि मुसलमान घरों में रहकर रोजे रखें और तरावीह पढ़ें। इस मुकद्दस माह में इबादत कर दुआ करें कि मुल्क और दुनिया में महामारी से राहत मिले। बैठक में इमाम इरफान उल्ला खां निजामी, अब्दुल मलिक, सेठ नईम, हाजी शकील, हाजी इकबाल, अमजद कुरैशी आदि मौजूद रहे।
रोजा और सहरी
पहला रोजा
सुन्नी
25 अप्रैल, इफ्तार: शाम 6:50 बजे
26 अप्रैल, सहरी: सुबह 4: 16 बजे
शिया
25 अप्रैल, इफ्तार: शाम 7:00 बजे
26 अप्रैल, सहरी: सुबह