दो मरीजों की मौत के बाद आई पॉजिटिव रिपोर्ट, आगरा में मृतकों की संख्या हुई आठ

ताजनगरी में दो और लोगों की कोरोना वायरस ने जान ले ली। इनकी जांच रिपोर्ट मृत्यु के बाद आई है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। मृतकों में एक सराफ और दूसरा 35 वर्षीय सेल्समैन है। युवक की मौत का यह पहला मामला है। अन्य सात की उम्र 50 से ज्यादा रही।
इनमें से एक सदर के नौलक्खा के 54 वर्षीय सर्राफा कारोबारी थे। उनको तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर 21 अप्रैल को परिजन एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां उनकी मौत हो गई, उनके सैंपल लेकर जांच को भेजे गए।


शव को पोस्टमार्टम गृह के बाहर एंबुलेंस में रख दिया गया था। विशेष बैग में रखकर परिजनों को दिया गया। मोक्षधाम में अंतिम संस्कार हुआ। इसी तरह ताजगंज क्षेत्र में रहने वाले सेल्समैन की जान गई।