कोरोना संक्रमण के सात मामले और मिले, अब 71 हुए मरीज

फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मरीज मिले। इनमें 14 साल की एक लड़की भी शामिल है। नए मरीज वे लोग हैं, जो संक्रमितों के संपर्क में आए थे। इन सभी को जसराना में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 71 हो गई है।
नए मरीजों में नगला उदी पहाड़पुर निवासी दूधिया की पत्नी और 17 वर्षीय पुत्री भी शामिल है। 19 अप्रैल को दूधिया की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसकी पत्नी और बेटी की जांच 21 अप्रैल को कराई थी। इनको यूनिटी हॉस्पिटल में रखा गया है। मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गांव में सख्ती बढ़ा दी गई है। 


दुर्गेश नगर निवासी एक ही परिवार के तीन लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें पिता, पुत्री भी शामिल है। ये तीनों मरीज तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए युवक के परिवार के सदस्य हैं। युवक के परिवार में अभी तक पांच लोग संक्रमित हो चुके हैं।